April 26, 2023
तोरवा में ऑनलाईन सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. जिले में अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सूचना मिली कि बुधवारी बाजार तोरवा में नितेश यादव गुजरात टाईटन विरूद्ध मुंबई इंडियन आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिला रहा है की सूचना पर मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग रियलमी कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 1200 रूपये जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध 7 छत्तीसगढ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, प्र.आर. साहेब अली, आरक्षक सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा की अहम भूमिका रही ।