July 2, 2022
गांजा बेचते युवक गिरफ्तार, कोटा पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है ।निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा ग्राम पिपरतराई मे ग्राहक का तलाश कर रहे अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी राकेश वर्मा उम्र 32 साल साकिन बेलटुकरी के कब्जे से 800 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया।विवरण – दिनांक 30.06.2022 को जरिए मुखबीर सूचना मिला की ग्राम पीपरतराई सागौन प्लाट के पास एक व्यक्ति अपने सफेद रंग के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड करवाई किया गया जहां राकेश वर्मा मिला जो एक सफेद रंग के थैला के अंदर रखा 20-20 ग्राम का 25 पुड़िया, 50-50 ग्राम का 6 पुडिया गांजा कुल 800 ग्राम कीमती ₹5000 रखें मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी राकेश वर्मा पिता ईश्वर वर्मा उम्र 32 साल साकिन बेलटुकरी थाना कोटा जिला बिलासपुर को वजह सबूत के आधार पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई किया जा रहा है।