November 12, 2022
स्कूल से सीसीटीवी कैमरा साउंड बॉक्स और प्रोजेक्टर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीगांव, स्कूल के कक्षाओ के कमरो , स्कूल के प्रवेश द्वारा मे सीसीटीवी कैमरा, साउंण्ड बाक्स तथा स्कूल के अंदर स्थित एक हॉल मे प्रोजेक्टर लगा हुआ है, दिनांक 05.11.2022 शनिवार को 04 नग सीसीटीवी कैमरा, 04 नग सांउण्ड बाक्स व हॉल में लगा प्रोजक्टर जुमला कीमती 40,000 रूपयें नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 05.11.2022 के 12:00 बजे से 07.11.2022 09:00 बजे के मध्य दीवार फांद कर, चैनल गेट गैप से होकर स्कूल अंदर प्रवेश चोरी ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर दौरान विवेचना कार्यवाही के मुखबीर सूचना संदेही सुनील कुमार गोड निवासी रानीगांव को तलब कर पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये सामान को अपने घर में छिपाकर रखना बताया। जिसे मौके पर आरोपी सुनील कुमार गोड के घर से 04 नग सीसीटीवी कैमरा, 04 नग सांउण्ड बाक्स व हॉल में लगा प्रोजक्टर जुमला कीमती 40,000 रूपयें को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को आज गिरफतार कर रिमांड पर मान न्यायालय पेस किया गया हैं ।