June 22, 2021
यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुखद यात्रा हेतु हेल्पलाइन नंबर 139 लांच किया है। जिसमें कॉल करके यात्री सफर के दौरान मदद प्राप्त कर सकते हैं ।इसी क्रम में दिनांक 22/06/21 को गाड़ी संख्या जीरो 02102 के यात्री रोशन सिंह पिता छोटेलाल सिंह निवासी- अशोक विहार कॉलोनी, गुरुद्वारा, खमतराई, जिला – रायपुर जो खड़कपुर से रायपुर तक के लिए यात्रारत का विवो Y2 मोबाइल सुबह समय लगभग 7:00 बजे नींद खुलने पर चोरी हुआ पाया गया। जिस पर परेशान होकर यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके बिलासपुर मंडल सुरक्षा विभाग को मामले से अवगत कराया ।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर स्टेशन की टीम उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह तथा आरक्षक दीनानाथ यादव द्वारा बिलासपुर स्टेशन में अटेंड किया गया। उसके बाद पूछताछ तथा खोजबीन के दौरान बगल वाली सीट में ही यात्रा कर रहे मोहम्मद अख्तर पिता अब्दुल कलाम निवासी- जामा मस्जिद के पास हबीब चौक ,बरूईपुर 02 दक्षिण परगना, पश्चिम बंगाल के पास से वह चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ जिसे रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर टीम द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस बिलासपुर को सुपुर्द किया गया जहां अभियुक्त मोहम्मद अख्तर के विरुद्ध अपराध संख्या 30/31 अंतर्गत धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया । चोरी मोबाइल की कीमत ₹12900 है।