March 30, 2021
देशी कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. एक नशेड़ी और आदतन बदमाश युवक को तारबाहर पुलिस ने कट्टा के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है। दयालबंद निवासी राजकिशोर नरसिंग उर्फ चप्पू सोनकर पुराना बस स्टैंड में कट्टा रखकर लोगों को डरा धमका रहा था। वह पूरी तरह से नशे में चूर था। ऐसे भी उसकी स्थिति को देखते हुए पुलिस इसके पहले वह घटना अंजाम दे पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से कट्टा जब्त किया गया है। इसे वह कहां से लाया इस मामले में पूछताछ की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उकसे विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उसे न्यायालय पेश कर दिया है।उक्त कार्यवाही में तारबाहर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।