September 12, 2022
चाकू लेकर लोगों को डरा रहा युवक पकड़ाया
बिलासपुर. उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मारूल माथुर के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में बढते अपराधो एवं चाकूबाजी की घटनो पर अंकुश लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी भारती मरकाम के नेतृत्व में दिनांक 11.09.2022 को आरोपी सोनू बैन पिता कन्हैया बैन उम्र 25 वर्ष निवासी साव धर्मशाला के पास जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर जो साव धर्मशाला के पास हाथ में स्प्रिंगदार बटनवाला धारदार चाकू लेकर लोगो डरा धमका रहा था जिसे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।