लोक निर्माण विभाग में हो रहे अनियमितताओं को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर से की शिकायत

बिलासपुर. लोक निर्माण विभाग बिलासपुर डिविजन 1 द्वारा 2020-21 में एनुअल रिपेयर वर्क 55 लाख का निविदा जारी किया गया, जिसका एग्रीमेंट नंबर 24DL है, जिसे ठेकेदार अजय अग्रवाल द्वारा 46.89% बिलोव दर में लिया गया। जिससे निविदा की दर घटकर 29.21 लाख रह गई ।इस कार्य हेतु पहला बिल 11/11/ 2020 को 1716841 रुपए का भुगतान किया गया ।जिसके बाद 10/5/2022 को 5490697  का भुगतान कर दिया गया, अब यह टोटल भुगतान 7270538 का हो गया ।यह सभी भुगतान 46.89% बीलोव करने के पश्चात हुआ है अर्थात लगभग 13574829  का बिल बनाया गया। साथ ही यह कार्य कब और कहां कराया गया यह भी एक जांच का विषय है। इस आर्थिक अनियमितता की शिकायत गौरव दुबे प्रदेश सचिव व भवेंद्र गंगोत्री जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर से भेंट कर की गई वह उन्हें अवगत कराते हुए पदाधिकारियों द्वारा इस अनियमितता में लिप्त सब इंजीनियर व एसडीओ को तत्काल निलंबित कर जांच पश्चात जितने भी दोषी पाए जाते हैं उन सभी अधिकारी कर्मचारियों व ठेकेदार के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से काशिफ अली महासचिव अंकित अवस्थी रघु यादव आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!