November 24, 2024

नई दिल्ली में होने वाले “रोजगार दो नशा नहीं” हल्ला बोल आंदोलन का युवा कांग्रेस ने किया पोस्ट लॉन्च


छत्तीसगढ़ से युवा कांग्रेस के 1200 से अधिक कार्यकर्ता नई दिल्ली में होने वाले हल्ला बोल कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा संबोधित किया गया इसमें आने वाले दिनांक 16 अक्टूबर 24 को नई दिल्ली में होने वाले भारतीय युवा कांग्रेस का “नौकरी दो नशा नहीं” हल्ला बोल प्रदर्शन नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में पूरे देश भर से आए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया जाएगा।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया की आने वाले 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय वापी प्रदर्शन नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु जी के नेतृत्व में किया जाएगा इसमें हम केंद्र की मोदी सरकार को नींद से जागने का प्रयास करेंगे यह आंदोलन का टैगलाइन “नौकरी दो नशा नहीं” हल्ला बोल रखा गया है जिस प्रकार 2014 से केंद्र में मोदी सरकार आई है आज 10 वर्षों में सरकार युवाओं को थमने का ही कार्य किया है सिर्फ कागजों पर ही इनकी योजनाएं रही है युवाओं को रोजगार नहीं मिला है स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया के नाम पर युवाओं को ठगा गया है जहां लोगों को रोजगार और नौकरी नहीं मिल रही है उल्टे आज देश भर में नशे का व्यापार चरण सीमा पर चल रहा है युवा नशे की ओर लगातार जा रहे हैं और देश के बाहर से आए हुए ड्रग्स जैसी चीज पूरे देश में फैल चुकी है इसको लेकर हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से 1200 की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नई दिल्ली में शामिल होंगे अलग-अलग माध्यम से नई दिल्ली पहुंचने का कार्य कार्यकर्ता आज से ही चालू कर दिए हैं और पूरे देश भर से हजारों की संख्या में इस आंदोलन में युवा आएंगे।।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी तुषार गुहा, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष शामिल थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर सेवा सप्ताह का समापन
Next post गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स महिलाओं, दिव्यांगों और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लिए समावेशी रोजगार पहल के साथ कार्यबल समानता के भारतीय दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है
error: Content is protected !!