June 22, 2024

डिजिटल माध्यम से युवक कांग्रेस चलाएगी सदस्यता अभियान, कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने दिए निर्देश

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. राज्य में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल माध्यम से लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवक कांग्रेस को दी गई है। सभी क्षेत्रों में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी आम लोगों के बीच जायेंगे और सदस्य बनाएंगे। आज कांग्रेस भवन में युवक कांग्रेस द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया।  उक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को टारगेट देकर बेहतर काम करने के निर्देश दिए गए है। जो लोग इस अभियान अच्छा काम नहीं करेंगे उन्हें पद मुक्त करने की चेवावनी भी दी गई।

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद्र कोको पाढ़ी व राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर ने बताया कि जिला, विधानसभा और ब्लाक स्तर पर टीम बनाकर युवक कांग्रेस द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। आने वाले विधानसभा और लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का बेहरत प्रदर्शन रहे इसके लिए अभी से टारगेट देकर सदस्यता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। पार्टी द्वारा 28 फरवरी तक आफ लाइन कागज के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे काफी लोग कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली है। पार्टी के आला नेताओं के निर्देश पर युवक कांग्रेस द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जायेगा । जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है उन क्षेत्रों में आफ लाइन सदस्य बनाया जायेगा। युवक कांग्रेस में महिलाओं की संख्या नही के बराबर है इस लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का प्रयास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने किया भेंट
Next post जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी
error: Content is protected !!