November 23, 2024

युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट लगाने डी.आर.एम से रखी मांग

बिलासपुर. शहर के युवा एडवोकेट अनुग्रह (टूटू)मिश्रा के मार्ग दर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव दुबे के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल द.पू.म.रे के मंडल रेल प्रबंधक (डी आर एम) को मांग पत्र सौंप कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट लगाने आग्रह किया। विदित हो कि रेलवे प्रबन्धन द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत से स्टेशनों के प्लेटफार्म में लिफ्ट लगाया गया है  जिससे बुजुर्गों,दिव्यांगों एवं बच्चों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में आसानी हो सके परंतु बिलासपुर रेलवे जोन सबसे ज्यादा कमाई देने वाला जोन है उसके बावजूद भी बिलासपुर स्टेशन में मात्र एक लिफ्ट ही लगी है वह भी सिर्फ ऊपर चढ़ने के लिए। कोरबा, रायगढ़ ,रायपुर ,दुर्ग जैसे स्टेशनों में भी सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट लगाया गया है। इसी संबंध में मांग रखने युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आलोक सहाय डीआरएम से भेंट किया। डीआरएम ने मांग को गंभीरता से लेते हुए इस हेतु शीघ्र कार्य करने आश्वासन दिया एवं इस संबंध में और विस्तृत चर्चा के लिए संबंधित अधिकारी श्रीपुलकित सिंघल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) के पास मिलने कहा। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने  पुलकित सिंगल आईआरटीएस से भेंट किया और इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर सभी प्लेटफार्म में चढ़ने, उतरने के लिए लिफ्ट लगाने की मांग की ।जिस पर आई आर टी एस पुलकित सिंगल  ने आश्वासन देते हुए प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में शीघ्र ही एक और लिफ्ट लगा दी जाएगी। साथ ही नए बन रहे प्लेटफार्म 4 और 5 में भी इस कार्य को किया जावेगा। गौरव दुबे प्रदेश सचिव ने कहा कि दुर्ग जैसे स्टेशन में 2017 से लिफ्ट की सुविधा चालू है परंतु विडंबना है कि बिलासपुर जैसे बड़े स्टेशन में आज दिनांक तक सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट नहीं लगाया गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री बिलासपुर स्टेशन से यात्रा करते हैं जहां बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सुविधा अति आवश्यक है। आज के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से गौरव दुबे सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस, अनुग्रह मिश्रा एडवोकेट, भावेंद्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष,अनिल दुबे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,काशिफ अली व तरुण यादव जिला संयोजक सोशल मीडिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन का 26 से दैनिक परिचालन
Next post माघी पूर्णिमा के अवसर पर वृद्धाश्रम में फल वितरण किया
error: Content is protected !!