August 18, 2022
अरपा नदी में डूबने से युवक की मौत
बिलासपुर/अनीश गंधरव. रपटा पुल से नदी में गिरे लापता युवक को ख़ोजने निकले मछुआरे की लाश तोरवा छठ घाट के पास मिली है. मृतक हमेशा लोगों की जान बचाता था. किन्तु आज वह खुद अपने आप बचाने में नाकाम हो गया और मौत के आँचल में शमा गया. मामले पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के पाचरीघाट में रहने वाला मोनू बुनकर मंगलवार की रात रपटा पुल से गिरकर पानी की तेज धार में बह गया. काफ़ी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है. लापता युवक को आज सुबह पाचरीघाट निवासी दौलत केवट ख़ोजने निकला था. दोपहर तोरवा छठ घाट के पास वह नदी में डूबा हुआ था आसपास के लोगों ने उसे मृत अवस्था में पानी बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है मृतक मछली पकड़ने का आदि था वह कई लोगों को नदी में डूबने से बचा चूका है. किन्तु आज वह स्वयं को नहीं बचा सका. बहरहाल नदी में बहे लापता युवक की तलाश की जा रही है.