युवा नेता आशुतोष शर्मा ने पार्षद पद के उम्मीदवारी के लिए जमा किया आवेदन
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा नेता आशुतोष शर्मा ने पार्षद पद की दावेदारी के लिए अपना आवेदन फार्म जमा किया है। वार्ड क्रमांक 36 से आशुतोष शर्मा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से दिशा-निर्देश लेकर आशुतोष शर्मा ने कांग्रेस भवन में आवेदन फार्म जमा किया। श्री शर्मा ने बताया कि वार्ड में योग्य उम्मीदवार और काम करने वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। वार्ड में मेरा सभी से सीधा संपर्क है, सभी के दुख-सुख में शामिल होता हू। मोहल्लेवालों के कहने पर मैने अपना आवेदन जमा किया है। मुझे पूरा भरोसा वार्ड की जनता पर है। मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी द्वारा योग्य उम्मीदवारों से आवेदन फार्म जमा कराया जा रहा है। कतियापारा से आशुतोष शर्मा जब आवेदन फार्म जमा करने पहुंचे उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे।