लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने कांग्रेस के युवा नेता, रक्तदान कर कोरोना मरीजों की कर रहें हैं मदद
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जब से कोरोना को लेकर जिले में लॉक डाउन लगा है, विगत 45 दिनो से कांग्रेस के युवा नेता अय्यूब खान की दिनचर्या कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने में देखी जा सकती है, आप को बतादें अय्युब खान कांग्रेस नेता वा डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब द्वारा लगातार सक्रियता से कोरोना संक्रमितों के साथ साथ लॉक डाउन से प्रभावित लोगों कि मदद के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लगातार ले रहें हैं, जैसे मुम्बई में फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद कर रहें हैं ठीक उसी तरह दुर्ग ज़िला में अय्युब खान बिना रुके बिना थके कोरोना मरीजों के साथ साथ लक डाउन से प्रभावित लोगों तक मदद पँहुचा रहे है,इसी संदर्भ में अय्युब खान ने बताया की रोज़ सुबह अपने घर से सूखा राशन की कीट लेकर निकलते है जरूरतमंद को देने के लिये किसी को अस्पताल मे समस्या होती थी तो अस्पताल जाकर समस्या को सुलझाना।
रात दिन किसी भी वक़्त एम्बुलेंस के लिये फ़ोन आते थे तो एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाना,मृत करोना मरीज़ के लिये शव वाहन भी उपलब्ध करवाना। ईद के दिन में भी सुबह से मानव सेवा में लग गये । जैसे सुबह ईद की नमाज़ अदा की वैसे सुबह कॉल आया की ज़िला अस्पताल में गंभीर महिला मरीज़ और एक परिचित युवक मरीज़ को समेत 3 यूनिट रक्त की ज़रूरत है मैं तत्काल ज़िला अस्पताल दुर्ग पहुँच ।कर और दो अन्य साथियों के साथ रक्त दान किया ।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के मंशा के अनुरूप कार्य कर करोना संकट काल में जनता की मदद कर रहे है । युवा नेता अय्यूब खान ने बताया कि प्रदेश भर दुर्ग ज़िला में ख़ुशी की बात है कि अब कोरोना का संक्रमण तेज़ी से कम हो रहा है प्रदेश सरकार ,ज़िला प्रशासन ने अच्छे से सही उपाय कर महामारी को नियंत्रण कर लिया है
ज़िला के सरकारी एवं निजी अस्पताल मे भी स्तिथि अब पुरी तरह सामान्य है बेड से लेकर दवा ऑक्सिजन पर्याप्त है। अय्यूब खान ने कहा कि कोरोना अब नियंत्रण में हैं लेकिन हमें आप को फिर भी सावधानी से रहना है उन्होंने जनता से अपील की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर से करें साथ ही साथ लोगों को भी प्रेरित करें।