November 23, 2024

110 लीटर डीजल के साथ मध्यप्रदेश का युवक पकड़ाया

बिलासपुर. दीगर राज्य के डीजल चोर फिर चढ़ा हिर्री पुलिस के हत्थे 110 लीटर डीजल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार एक बोलेरे वाहन के साथ 03 नग भरा एवं 06 नग खाली जरीकेन सब्बल,पाईप बरामद आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर  जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया  कि रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक बोलेरो वाहन में डीजल चोर घूम रहे है । थाना प्रभारी हिर्री बृजलाल भारद्वाज के दिशा निर्देश पर घेरा बंदी कर बोलेरो कमाक mp. 65 C. 5081 को पकड़ा गया। जिसमे एक हरे एक नीले रंग का प्लास्टिक पाईप, एक लोहे का सब्बल, एक 50 लीटर वाला  डीजल भरा हुआ प्लास्टिक डिब्बा, 07 डिब्बा 35 लीटर वाला प्लास्टिक का 01 डिब्बा में 35 लीटर डीजल भरा हुआ एवं 06 डिब्बा खाली एक प्लास्टिक डिब्बा में 25 लीटर डीजल भरा हुआ काला रंग का जुमला 110 लीटर डीजल कीमती 10000/- रुपये तथा बोलेरो की अनुमानित कीमत 500000 /- रुपये समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 41 (1-4) जा.फौ. /379 ipc का अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरप्तार किया गया है।
आरोपी 
लक्ष्मण प्रसाद केवट पिता संजय केवंट उम्र 19 साल साकिन पयारी कदमटोला थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे गंगाजल एवं गाय का गोबर
Next post घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!