मानिकपुरी पनिका समाज के युवा पदाधिकारी सामाजिक जनगणना कराएंगे

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका  समाज के पदाधिकारियों की प्रदेश स्तरीय प्रथम सामाजिक बैठक वसंत विहार एसईसीएल कॉलोनी के नर्मदा भवन में आयोजित की गई । बैठक में समाज हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष ,सचिव ,समन्वय समिति के सदस्य, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, महिला युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं प्रदेश के 3 संभाग के संभागीय प्रभारी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कबीर साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आरती वंदना एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी द्वारा बताए गए एजेंडे पर क्रमशः विषय पर उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों से विचार आमंत्रित किया गया एवं चर्चा कर एक सशक्त समाज के निर्माण में संगठन के विस्तार के लिए जिन जिलों में निर्वाचन नहीं हो पाया है वहां शीघ्र निर्वाचन कराने तथा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार के लिए निर्वाचित समस्त जिला अध्यक्षों से जानकारी लेकर प्रदेश के मुख्य कार्यकारिणी में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।प्रदेश के सभी युवा पदाधिकारियों को जिले के साथ-साथ विकास खंडों में निवासरत समाज के लोगों की जनगणना कराने की जिम्मेदारी  देते हुए शीघ्र पूर्ण करने हेतु संगठन प्रभारी द्वारा निर्देश दिया गया तथा प्रदेश के कुछ जिलों में जनगणना कार्य पूर्ण हो जाने की भी जानकारी से अवगत कराया गया ।समाज में आर्थिक मजबूती के लिए समाज के सभी परिवार से धन के रूप में प्रतिदिन ₹1 और अन्य के रूप में प्रतिदिन एक मुट्ठी चावल लेने की योजनाओं को सहमति  देते हुए अभियान को शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। बैठक की व्यवस्था में मानिकपुरी पनिका समाज बिलासपुर के सदस्यों सहित युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किए जिसके लिए समन्वय समिति ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!