May 27, 2021
युवा संस्था ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने 370 परिवारों को राशन वितरण किया
बिलासपुर. कोरोना के दूसरे लहर शुरू होते ही लोकडौन लगा दिया गया और लोगो की परेशानियां शुरू हो गई । ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन जो कि पिछले वर्ष से राहत मिशन चला रही है, इस वर्ष भी इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई । 370 परिवारों को अब तक सहयोग प्रदान कर चुके हैं ।
बिलासपुर एव मस्तूरी के आस पास के गांव , बस्ती एव शहरी क्षेत्रों में हर जरूरतमंदो तक पहुंचने में सक्षम रही है । संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि ख़्वाब द्वारा लोकडाउन के पहले दिन से ही बेज़ुबानों को खाना पानी देना शुरू हो गया था । लोकडाउन के बढ़ने पे खाने की सहायता के लिए कॉल आने लगे तब राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया । मस्तूरी के एक गरीब परिवार की कन्या का भी कन्यादान कर सहायता प्रदान किया गया । आगे भी राशन वितरण का कार्य किया जाएगा ।
बीटिंग हंगर मुहीम में संस्था से इशिता चक्रवर्ती , पूर्णिमा पाटनवार , दामिनी पटेल , साक्षी यादव , अमर सिंह , निमेष मिश्रा , श्रेयांश श्रीवास्तव , कमल आर्य ,आर्यन साहू , समर्पित जैन , आंजनेय शर्मा , विनय चंद्रा , मनसु गुप्ता , गौरव जीवनानी , शुभांशु गुप्ता , देबाशीष रॉय , उपाध्यक्ष अमल जैन , सचिव रुपेश कुशवाहा एव अन्य सदस्यों का योगदान रहा ।