धर्मांतरण एवं मतांतरण के विरोध में युवा मोर्चा ने किया भव्य रैली का आयोजन
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हिंदू धर्मांतरण एवं मतांतरण के विरोध में बिलासपुर जिले में गांधी चौक से नेहरू चौक तक युवा मोर्चा के नेतृत्व में भव्य विरोध रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सांसद अरुण साव विधायक कृष्णमूर्ति बांधी विधायक रजनीश सिंह पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे एवं जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल केसरवानी के अलावा भाजपा के सभी बड़े नेता और पदाधिकारी इस रैली में शामिल रहे तथा इसमें अन्य अनुषांगिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बड़ी संख्या में युवा इस रैली में नजर आए जो हाथ में भगवा एवं भाजपा का झंडा लेकर धर्मांतरण के विरुद्ध लगातार नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे युवाओं के जोश एवं इस विरोध प्रदर्शन से यह बात साफ प्रदर्शित होती है की पार्टी ही नहीं आम जनता एवं समाज में भी धर्मांतरण को लेकर काफी आक्रोश है एवं विरोध है जिसके कारण आम जनता भी इस रैली में शामिल हुई ।
सभी ने एक स्वर में बढ़ रहे धर्मांतरण का कड़ा विरोध दर्ज कराया एवं छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द ही इन धर्मांतरण करने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आगे और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे। इसमें दक्षिण मंडल से भी सभी पदाधिकारी एवम युवा व महिलाए बड़ी संख्या में रैली और सभा में शामिल हुए।