जोनल स्टेशन का फुटओवर ब्रिज जर्जर, यात्रियों की जान खतरे में

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 में मरम्मत  का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस गेट के पास यात्रियों को काफी बड़ी खाली जगह मिल रही है। लेकिन यहां पर कुछ तकनीकी दिक्कतो के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है, दरअसल गेट नंबर 1 को भव्य बनाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक के नागपुर अंतिम छोर में बने फुटओवर ब्रिज को तोड़ा गया था। जिसकी छत आधे से ज्यादा गायब हो चुकी है। लेकिन इस ब्रिज का उपयोग अभी भी यात्री अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए कर रहे हैं। इस ब्रिज का आधा हिस्सा टूटा हुआ है,आधे हिस्से का उपयोग यात्रि प्लेटफॉर्म नंबर 2-3-4-5 पर जाने के लिए कर रहे हैं।

लेकिन जिस जगह पर अभी नया फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, उसे आधे में ही छोड़ दिया गया है जिसके चलते यात्रियों को इसमें आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को टूटे हुए शेड से काफी दिक्कते होने लगी है। तेज आंधी तूफान में फुटओवर ब्रिज पर लगा टीन ,लोहे के एंगल के नीचे गिरने की संभावना बनी रहती है। इधर मरम्मत के लिए रेलवे के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते यात्री खासे नाराज हैं। यह टूटा हुआ ब्रिज हादसो को बुलावा दे रहा है। यदि समय रहते इसका मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में यह ब्रिज यात्रियों के लिए मुसीबत बन सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!