अखंड भारत के स्मृति दिवस 14 अगस्त पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति,महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

बिलासपुर. भारतीय सिंधु सभा पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में सामान उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पूरा वातावरण हरियाली में रंग-बिरंगे पुष्पों की तरह नजर आया ।कार्यक्रम की शुरुआत श्रेष्ठ देव झूलेलाल साईं की आराधना से हुई जिसमें महाआरती की गई कविता मंगवानी नीतू लगानी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा सावन थीम पर आधारित फैशन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिससे बच्चे तितली , शेर ,नागिन, बादल ,शिव शंभू मयूर बनकर आए ।
साथी राधा कृष्ण झांकी की प्रस्तुति की गई जिसमें पियूष मोटवानी कृष्ण व राधा इशा कोटवानी बनी : कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाहनी व सोनी बहरानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें अखंड भारत के स्मृति दिवस अगर 14 अगस्त के रूप में मनाया जाता है उस पर विशेष रूप से आधारित प्रस्तुति दी गई।जिसमें दीक्षा कलवानी ,खुशबू कलवानी, आकांक्षा वाधवानी ,किरण जेसवानी, प्रियांशी टहलयानी, गुनगुन लाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी।एकता वीरवानी, रेखा आहूजा ,काजल निहलानी,रवीना असरानी, दिशा पृथ़यानी, अंजलि वाधवा आदि ने सावन में आने वाले त्योहारों पर आधारित नृत्य की प्रस्तुती दी।कार्यक्रम का जजमेंट अनीता बजाज कनक लाल और अंशुला नागदेव द्वारा किया गया सावन जिसमें 45 से ऊपर वाली महिलाएं रेखा मंगवानी ,कमला राघवानी, मनीषा राघवानी ,कमला नागदेव,सावन सुंदरी बनी जिया निहलानी, माही पंजवानी, मनीषा मनीषा खाटूजाफैंसी ड्रेस में विनर भूमिका वीरवानी, जिसा गोडवानी भूमि पंजवानी कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग की प्रांतीय अध्यक्ष विनीता भावनानी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाइयां दी गई व आए अतिथियों का सम्मान किया गया सम्मान किया गया सशक्त टीम चंदा माखीजा ,चंदा ठाकुर, ज्योति पंजाबी ,कीर्ति सिरवानी, सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष सुनीता खत्री भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष कंचन मलघानी, विनितामोटवानी ,माया साबवानी, छाया भक्तानी, नीलू गिडवाानी ,कंचन जैसवानी ,नीलम लालवानी, कमला राघवानी ,पूनम जेसवानी ,अनीता नागदेव ,ट्विंकल आडवाणी ,रेशमा मोटवानी, नीतू खुशलानी ,पूनम बजाज ,विनीता लछवानी का सहयोग रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को व वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया साथ ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर आधारित प्रश्न पूछे गए और विनय उसको प्राइस दिया गया