एयू में छात्रों का उग्र विरोध प्रदर्शन, मजिस्ट्रेट ने दिया आश्वासन

बिलासपुर. अटल विश्वविद्यालय में फिर एक बार धरने पर बैठे छात्र इसबार मजिस्ट्रेट को खुद विश्वविद्यालय आकर धरना खत्म करने आश्वासन देना पड़ा l अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय में 1 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन छात्रों से कराया जा रहा था जिसमें छात्र मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं उसके पश्चात प्रवेश प्रक्रिया को ओपन कर दिया जाता है जिसमें छात्र ऑनलाइन पंजीयन करके तुरंत ही महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं जो की 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक कुलपति के विशेष अधिकार से छात्रों को प्रवेश दिया जाता था परंतु इस वर्ष 16 जून 2019 से लेकर 26 जून 2019 तक पुनः छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन करने को मजबूर किया जा रहा है छात्रों ने बताया कि इसी मामले के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से हमने चर्चा करनी चाहिए परंतु वह विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं थे जिससे बाद अपनी बात अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉ प्रवीण पांडे से की और उन्हें छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया उन्होंने उच्चाधिकारियों के न होने का हवाला देते हुए इस मामले में 3 दिनों बाद निर्णय लेने कहा जिसपर सभी छात्र भड़क गए एवं वही धरने पर बैठे रहे हमारे धरने से नहीं उठने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस बल भुलाकर डराया गया उसके बाद भी छात्र नहीं माने तो बिलासपुर जिले के जिला नयायाधीश आनंद तिवारी जी को विश्वविद्यालय बुलाया गया श्री न्यायधीश  ने कहा कि कल आपातकाल बैठक बुलाई जा रही है जिसमें शहर के निम्न महाविद्यालय के प्राचार्य, विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति एवं धरने पर बैठे छात्र प्रतिनिधि को बैठक में बुलाया जा रहा है न्यायधीश  द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ही छात्रों ने अपना धरना खत्म किया l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से अटल विश्वविद्यालय के सचिव मनीष मिश्रा, हिमेश साहू,मनोज मेश्राम,राज वर्मा,समर्थ मिरानी,यजुर तिवारी,आमिताब वैसँनव,नागेन्द्र सिंह,विक्रांत श्रीवास्तव,आलोक केशकर,आकाश वर्मा,महताब खान,विकाश मारी,भानु शोरि,अखिलेश साहू,उमेश कुमार,परदेशी धुरी,नेहा मानिकपूरी,श्रुति साहू मोजुद रहे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!