कांग्रेस को बिलासपुर शहर की चिन्ता है : अभय नारायण राय

बिलासपुर. सदन में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने सिवरेज का मुददा उठाया और पूरा दोश निगम के इंजीनियर और कर्मचारियों पर मढ दिया उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेष कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रदेष महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय लोरमी विधायक केा अगर माॅग ही उठानी थी तो सिवरेज प्रोजेक्ट की जाॅच की माॅग करनी थी। मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा किये गये कारनामों व भ्रश्टाचार की माॅग करनी थी। पूर्व मंत्री ने जिस तरह सिवरेज के प्रोजेक्ट को पाल पोस कर भ्रश्टाचार की ओर धकेला, उस पर ष्वेत पत्र की माॅग करनी थी, और विभागीय गतिविधी पर अपराध दर्ज करने की माॅग करनी थी। अधिकारी और कर्मचारी ंमंत्री के कारण नियम से काम भी नही कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री और षहर विधायक केा बिलासपुर षहर की चिन्ता है, सीवरेज की भी चिन्ता है और नियम से काम करने की बारी आयी तो ठेकेदार भाग गया हैं ।एक भी दोशियो को बक्षा नही जाएगा और कार्य भी षहर की व्यवस्था के हिसाब से पूर्ण होगा।