चिंगराजपारा में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, सरकंडा पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर. पेंटिग का काम करने वाले एक युवक अपने कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा के प्रभात चैक निवासी अर्जुन सुर्यवंशी पिता महेश सुर्यवंशी 18 वर्ष पेंटिंग का काम करता था। बुधवार को दोपहर करीब डेढ बजे काम खत्म करने के बाद वह घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे का दरवाजा बंद करके सो गया। जानकारी के अनुसार अर्जुन बिस्तर के ऊपर कुर्सी रखकर पंखे की हूक में साड़ी को बंधकर फंदा बनाया और फांसी में लटककर खुदकुशी कर ली। शाम 5 बजे के बाद जब अर्जुन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। तब उसकी बहन ने दरवाजा खटखटाई। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने फोन करके अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन भी घर पहुंच गए। फिर खिड़की से झांकर देखें तो अर्जुन का शव फंदा में लटका हुआ मिला। खुदकुशी करने के कारण का पता नहीं चल पाया है।