August 20, 2019
निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा ,रैली निकाल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर आए हैं। स्कूल प्रबंधन की मनमानी और दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। अभिभावकों ने मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए मंगलवार को रैली निकालकर नेहरू चौक पर धरना दिए। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।सर्व पालक अभिभावक संघ अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। निजी स्कूलों के द्वारा चल रही मनमानी रवैया ,वसूली एवं पालको के साथ उनके द्वारा किए जाने वाले अभद्र व्यवहार के लिए लड़ाई लड़ रही है l इसी तारतम्य में आज 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से महात्मा गांधी चौक से नेहरू चौक तक रैली निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ बच्चे भी शामिल थे। नेहरू चौक पहुंचने के बाद आंदोलनकारियों ने धरना देकर निजी स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला।