यातायात पुलिस ने हाईकोर्ट रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु , आम रास्तों पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) इरफान उल रहीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25/07/2019 को प्रातः 9:00 बजे से नेहरू चौक से मंदिर चौक ,महाराणा प्रताप चौक, तिफरा ट्रांसपोर्ट नगर ,पर परसदा बोदरी से नयापारा तक मार्ग के दोनों ओर यातायात पुलिस एवं नगर पालिका निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम एवं नगर पंचायत तिफरा एवं बोदरी की कऊ केचर टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई ।
इस कार्रवाई हेतु यातायात पुलिस के पांचों भाइयों की टीम तथा पेट्रोलिंग वाहन में हमरा स्टाफ के उपस्थित थे जो एलाउंसमेंट कर मार्गो एवं फुटपाथ से ठेले,खोमचे ,कोडिंग सामान हटाने के लिए व्यवस्था में सहयोग नहीं करने वालों पर जब्ती की कार्यवाही अतिक्रमण शाखा द्वारा की गई, साथ ही आम रास्तों पर खड़े होने वाले मवेशी जो यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं उन्हें मुख्य मार्ग से हटाकर कऊ केचर के द्वारा सुरक्षित चारागाह क्षेत्र में छोड़ा गया ।आज इस कार्यवाही में निरीक्षक आर0एस0 कुशवाहा ,जी0 आर0 बघेल ,अरविंद किशोर खलखो, देवांगन तथा आर0एन0 सक्सेना  राम प्रताप यादव ,उमा शंकर पांडे एच0 एस0 ठाकुर, डी0आर0 प्रकाश बाबू कुर्रे ,सतीश पांडे सहित यातायात के जवान एवं पेट्रोलिंग वाहन तथा कार बाइक लिफ्टर के टीम प्रभारी asi कुंज राम जगत व उनकी टीम शामिल थी।आगामी दिनों में भी यातायात पुलिस द्वारा बिलासपुर रायपुर मार्ग पर लगातार कार्यवाही की जावेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!