विस चुनाव की सफलता को नगरीय निकाय चुनाव में दोहराएंगे : मोहन मरकाम

बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी को जो सफलता विधानसभा चुनाव में मिली थी, उसी सफलता को हम नगरीय निकाय चुनाव में दोहराएंगे उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिलासपुर आए । बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया ।पीसीसी चीफ ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति को समझाने के साथ मिलकर काम करने की बात कहने वो यह आए है । पार्टी में गुटबाजी, सत्ता और संगठन में तालमेल नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन और सत्ता का आपस मे कोई विवाद नही है और ऐसी बाते उनके सामने नही आई है अगर ऐसा होगा तो उसे ठीक किया जाएगा । श्री मरकाम ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सफलता नही मिली लेकिन जिस तरह विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जो सफलता हासिल की है थी वही सफलता नगरीय निकाय चुनाव में हासिल होगी । शहर विधायक और संगठन में दूरी होने के सवाल पर उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है आपस मे एक दूसरे के प्रति थोड़ी नाराजगी तो हो सकती है लेकिन इसका ये मतलब नही कि पार्टी कार्यकर्ता अलग है । सभी को पार्टी में एक समान महत्व मिलता है और सभी कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता है ।