August 7, 2019
अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना प्रभारी गौरेला डीके कुर्रे ने मध्य प्रदेश से ला रहे अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 पाव अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।आज शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब लाते हुए ग्राम मेंडुका में पकड़े गए दो व्यक्ति जिनका नाम ऋषि राज सिंह पिता श्री सतीश सिंह उम्र 28 वर्ष तथा दूसरा व्यक्ति मजहर खान पिताश्री शरीफ खान 20 वर्ष दोनों निवासी वेंकट नगर के हैं।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 47पाव अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू की शराब थाना गौरेला ने जप्त किया है। जप्त किए गए अवैध अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा करीब साढे 8 लीटर की है जिसकी कीमत ₹7,520 की है ।पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया है।