December 6, 2023

अकलतरा स्टेशन में नुक्कड़-नाटक का आयोजन, यात्रियों को दी गई स्वच्छता संबंधित जानकारियां

Read Time:3 Minute, 28 Second

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने के साथ ही साथ केसलेस प्रणाली को बढावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग एप की सुविधा प्रदान की गई। इसे जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इस एप से अधिकाधिक संख्या में यात्रियों द्वारा टिकट बुक कराई जा रही है जिससे इस एप माध्यम से अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में 10 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  इस अभियान के तहत आज दिनांक 10 अगस्त 2019 को अकलतरा स्टेशन के प्लेटफार्म में भारत स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के टिकट बुक कराने की जानकारियां दी गई। स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति देकर यूटीएस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों एवं इससे होने वाली लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, वाणिज्य निरीक्षक श्री विजय कोरी, स्टेशन प्रबंधक अकलतरा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एडं गाइड श्री दिलिप स्वाई श्रीमती जी.ज्योतिदेव द्वारा यात्रियों से आग्रह किया गया कि इस एप के माध्यम से घर बैठे टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठावें तथा अपना समय एवं पैसे बचायें। नुक्कड-नाटक के दौरान स्काउट-गाईड के बच्चों द्वारा स्टेशनों एवं गाडियों में गंदगी फैलाने के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने तथा स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। यात्रियों से आग्रह भी किया गया कि वे यात्रा के दौरान किसी भी अजनबी व्यक्ति द्वारा दिये गये खाने पीने की सामग्री स्वीकार न करें। साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि रेल पर सेल्फी नहीं लें, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फूट ओव्हरब्रिज का उपयोग करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री के मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रथम प्रसारण आज
Next post इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
error: Content is protected !!