July 20, 2019
अटल पहुंचे रायगढ़, जन विरोधी आंदोलन में लिया भाग

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देषानुसार रायगढ जिला पहुॅच कर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में धरने में भाग लिया । उन्होने धरने को संबोधित किया और उनके साथ प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता अभय नाराण राय भी उपस्थित थे । साथ में जिले के विधायक पूर्व विधायक प्रकाष नायक, षत्रुधन सिदार सहित पूर्व विधायकगढ प्रदेष कांग्रेस के पदाधिकारी जिला कांग्र्रेस के पदाधिकारी नगर निगम पार्शद महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सेवा दल सहित समस्त प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे धरन के पष्चात 5 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधीष केा ज्ञापन भी सौप गया।