अटल श्रीवास्तव की पहल पर उपसरपंच की भूख-हड़ताल समाप्त, जानें क्यों बैठा था 19 दिन से हड़ताल पर

बिलासपुर. देवरीखुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हाईस्कुल सडक की बदहाल सड़क के शीघ्र निर्माण कार्य हेतु ग्राम के ही उप-सरपंच ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर विगत 19 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए आन्दोलन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अभय नारायण राय काग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव से भेंट कर सड़क निर्माण के विषय में आवेदन करने का अनुरोध किया फलस्वरूप अटल श्रीवास्तव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम देवेन्द्र पटेल को समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात एसडीएम ने विषय की गंभीरता को समझते हुए नायब तहसीलदार राजकुमार साहु व एस.एन. मिश्रा मुख्य कार्यपालन अभियंता बिल्हा की एक टीम गठित कर सड़क की जर्जर स्थिति का मौके पर निरिक्षण कर उचित निराकरण करने का आदेश दिया।
भूख हड़ताल मंच पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा आन्दोलन के प्रतिनिधि मंडल के साथ सड़क की बदहाल स्थिति का निरीक्षण कर शीघ्र ही सड़क मरम्मत का आदेश पंचायत को दिया गया ताकि वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों को कुछ राहत पहुचाई जा सके साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने यह भी आश्वाशन दिया कि एक महीने के भीतर प्रस्ताव स्वीकृत करवाकर हाई स्कूल सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। भूख हड़ताल के समापन के अवसर पर श्री अभय नारायण जी ने अपने संबोधन में इस ग्राम्य हितैषी भूख हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया साथ ही भविष्य में किसी भी जनहित से जुड़े आन्दोलन में अपने पूर्ण समर्थन देने की बात कही। ठोस कार्यवाही और उचित आश्वासन के बाद अभय नारायण जी द्वारा ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर को जूस पिलाकर 19 दिनों के इस भूख हड़ताल का समापन किया गया। भूख हड़ताल के समापन के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जी, सुभाष परते जी, जोहन प्रसाद पूर्व जनपद सदस्य, पंकज परते जी,लक्ष्मण मानिकपुरी, दुबे जी, राव जी, सिंह जी, रितेश नायक, सुभाष जायसवाल, धीरज झा, निक्की, रिंकू, शायक, अवधेश, मिथलेश, इन्द्रजीत,शुभम, रोहन, अनुराग, राजा शर्मा, सन्नी, दीपक, कमोल, चन्दन, टिंकू शर्मा, लोकेश राव, पंकज सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। भूख हड़ताल में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज सेवी संस्था सेकंड इन्निंग्स क्रिकेट क्लब के संचालक रवि बरगाह, राजेश शेंडे, विक्की यादव, महेश सोनी व् एस.आर.टाटा ने भी भूख हड़ताल के मंच से अपना संबोधन दिया और ऐसे प्रयासों की जमकर सराहना की।