December 10, 2023

अलग-अलग सड़क हादसे में दो गंभीर, चालक गिरफ्तार, मेटाडोर जब्त

Read Time:4 Minute, 12 Second

बिलासपुर. बीते दिन शनिवार को रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल के अलग-अलग स्थानों में सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 को दिया । तब वह अलग-अलग समय में घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया । जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए  बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । वहीं इस मामले की  जांच में जुटी है । रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  राजेश यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 35 वर्ष सीलदहा रतनपुर का निवासी है । जो कि  गाय चराने के लिए गया था । दोपहर 2 बजे करीब वह अपने मवेशियों को सड़क पार  करा रहा था । इसी दौरान वेलकम फैक्ट्री से कार्टून खाली कर रतनपुर की ओर आ रहे मेटाडोर क्रमांक — सी जी — 4 — एल आर –2984 का चालक दिलेश्वर प्रसाद पिता पुसउ राम यादव उम्र 28 वर्ष दर्रा भाठा निवासी  शराब के नशे में मेटाडोर चलाते हुए ग्रामीण को ठोकर मार दिया । इस एक्सीडेंट को देखकर ग्रामीणों ने  112 को सूचना दिया । तब स्टाफ ने इसकी सूचना रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले को दिया । तब रतनपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची । वहीं 112 सबसे पहले पहुंच गया । जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर मेटाडोर चालक को गिरफ्तार कर लिया । वहीं मेटाडोर को जप्त कर रतनपुर थाना प्रभारी के द्वारा थाने भेजा गया । जबकि युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर 112 के स्टाफ रामकुमार चौहान और देवेंद्र सिंह राजपूत ने भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया । वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस आरोपी मेटाडोर चालक के खिलाफ रतनपुर थाने में कार्रवाई में जुटी है । इसी तरह से विजय कुमार आजाद पिता आर. के. आजाद उम्र 42 वर्ष जरहाभाटा  बलराम टॉकीज बिलासपुर   निवासी  अपनी पत्नी के साथ चैतुरगढ़ दर्शन करने गया हुआ था । जहां से वह अपनी पत्नी के साथ बाइक क्रमांक– सी जी –10– ए जी – 2734 में सवार होकर अपने घर लौट रहा था । शाम 7:30 बजे करीब रतनपुर कोटा मार्ग में पहुंचा ही था कि शराब के नशे में चूर होने के चलते तेज रफ्तार में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई । जिसमें उसे गंभीर चोटें आया । वही उसकी पत्नी को मामूली चोट आई । यह देखकर ग्रामीणों ने 112  को सूचना दिया । तब स्टॉप रतनपुर कोटा मार्ग के मेंड्रा पारा में पहुंचे । जहां पर से स्टॉप रामकुमार चौहान और देवेंद्र सिंह राजपूत ने उन्हें लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने  प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया । इस मामले में भी रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतिम रक्तदान पर युवाओं का दिखा उत्साह 325 यूनिट ब्लड एकत्र,ढाई सौ रक्तदाताओं का बनाया गया लाइसेंस
Next post सिंधु ने रचा इतिहास: घरवालों ने मनाया जश्न, PM मोदी बोले- आपने फिर से भारत को गौरवान्वित किया
error: Content is protected !!