इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित, जानें क्या है वजह

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 अगस्त, 2019 (अगस्त माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां
1.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
2.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
3.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
4.दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
5.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
1.दिनांक 02, 16 एवं 23 अगस्त, 2019 ( प्रत्येक शुक्रवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 ईतवार-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी 02 घंटे.15 मिनट देरी रवाना होगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियांः-
2.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
3.दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां
1.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2.दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।
More Stories
दो वर्ष पुराने पंजीयन वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र: कलेक्टर
आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं, इत्मीनान से भरें आवेदन कलेक्टर ने वीसी के जरिए अफसरों की बैठक लेकर...
बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
223 मामलों से 154905 रूपये बतौर जुर्माना वसूले गए बिलासपुर . टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं...
मंडल के पेंड्रारोड़ नवीन अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर. मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के...
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 25 लोगों के वाहन जब्त
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल...
बिल्हा में सामूहिक विवाह में शामिल हुए धरमलाल
बिलासपुर. बिल्हा साँस्कृतिक भवन मे आज राम नवमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 20 जोड़ा...
किसानों को अब लाइन लगाकर बैंकों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी : प्रमोद नायक
बिलासपुर. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीपत शाखा में आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम का उद्घाटन जिला...
Average Rating