इस रुट की गाड़ियों में हुआ बदलाव

बिलासपुर.  पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य, नॉन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 29 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। इसके फलरूवरूप इस खण्ड पर पश्चिम मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 31 जुलाई, 07, 14 एवं 21 अगस्त, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
2. दिनांक 01, 08, 15 एवं 22 अगस्त, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
3. दिनांक 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2019 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
4. दिनांक 29 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
5. दिनांक 28 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक जबलपुर से चलने वाली 51703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
6. दिनांक 29 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक नैनपुर से चलने वाली 51703 नैनपुर- जबलपुरए पैसेंजर रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
7. दिनांक 29 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक नैनपुर से चलने वाली 51708 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर मदन महल तक ही चलेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!