
ईडी का SC में हलफनामा, ‘चिदंबरम के पास यूके, मॉरीशस, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया में संपत्ति’

नई दिल्ली. INX मीडिया हेराफेरी केस में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि जांच के लिए चिदंबरम को हिरासत में लेना जरूरी है. ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि चिदंबरम की संपत्ति ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, मलेशिया, मोनाको, ग्रीस, फिलीपींस, श्रीलंका, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और स्पेन में है. INX मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग हुई. जांच के लिए हिरासत में लेना जरूरी है.
उधर, चिदंबरम को रिमांड पर भेजे जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की लिस्टिंग सुप्रीम कोर्ट में नहीं है. सोमवार को सुनवाई के लिए याचिका लिस्ट नहीं कपिल सिब्बल ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने उठाया. जस्टिस भानुमति ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश से याचिका लिस्ट होगी.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मसले में अगर चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट से और अधिक दिनों की रिमांड की मांग करेगी. सीबीआई सूत्रों ने ये भी बताया है कि चिदंबरम से पांच दिन की पूछताछ में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिससे और पूछताछ की जरूरत है, इसलिए सीबीआई रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी.
इस घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां सीबीआई के पास देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी आनी शुरू हो गई हैं. कस्टडी में लेते ही सीबीआई ने पांच देशों यूके, मॉरीशस, सिंगापुर, बरमूडा, स्विट्जरलैंड को LR यानी लैटर रोगेटरी भेजे थे ताकि इस पूरे स्कैम की मनी ट्रेल के बारे में पता लग सके. इनमें से कुछ देशों ने मनी ट्रेल की जानकारी भेजनी शुरू कर दी है. ये अहम जानकारियां भी आज सीबीआई कोर्ट में रख सकती है कि फॉरन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 305 करोड़ रुपए की रकम को कार्ति चिदम्बरम ने किस किस देश में शेल्स कंपनियो में लगाया, साथ ही कार्ति चिदंबरम के पीएस की एक्सटर्नल डिस्क से मिले 4 इनवॉइस जिसमे पैसो की जानकारी है वो भी अहम है. 4 दिनों में पी चिदंबरम से सीबीआई ने काफी सवाल पूछे है लेकिन सीबीआई के ज्यादातर सवालो के चिदम्बरम ने जवाब नहीं दिए या सवालों को घुमाया.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating