
ईडी का SC में हलफनामा, ‘चिदंबरम के पास यूके, मॉरीशस, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया में संपत्ति’

नई दिल्ली. INX मीडिया हेराफेरी केस में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि जांच के लिए चिदंबरम को हिरासत में लेना जरूरी है. ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि चिदंबरम की संपत्ति ऑस्ट्रिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, मलेशिया, मोनाको, ग्रीस, फिलीपींस, श्रीलंका, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और स्पेन में है. INX मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग हुई. जांच के लिए हिरासत में लेना जरूरी है.
उधर, चिदंबरम को रिमांड पर भेजे जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की लिस्टिंग सुप्रीम कोर्ट में नहीं है. सोमवार को सुनवाई के लिए याचिका लिस्ट नहीं कपिल सिब्बल ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने उठाया. जस्टिस भानुमति ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश से याचिका लिस्ट होगी.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मसले में अगर चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट से और अधिक दिनों की रिमांड की मांग करेगी. सीबीआई सूत्रों ने ये भी बताया है कि चिदंबरम से पांच दिन की पूछताछ में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिससे और पूछताछ की जरूरत है, इसलिए सीबीआई रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी.
इस घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां सीबीआई के पास देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी आनी शुरू हो गई हैं. कस्टडी में लेते ही सीबीआई ने पांच देशों यूके, मॉरीशस, सिंगापुर, बरमूडा, स्विट्जरलैंड को LR यानी लैटर रोगेटरी भेजे थे ताकि इस पूरे स्कैम की मनी ट्रेल के बारे में पता लग सके. इनमें से कुछ देशों ने मनी ट्रेल की जानकारी भेजनी शुरू कर दी है. ये अहम जानकारियां भी आज सीबीआई कोर्ट में रख सकती है कि फॉरन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 305 करोड़ रुपए की रकम को कार्ति चिदम्बरम ने किस किस देश में शेल्स कंपनियो में लगाया, साथ ही कार्ति चिदंबरम के पीएस की एक्सटर्नल डिस्क से मिले 4 इनवॉइस जिसमे पैसो की जानकारी है वो भी अहम है. 4 दिनों में पी चिदंबरम से सीबीआई ने काफी सवाल पूछे है लेकिन सीबीआई के ज्यादातर सवालो के चिदम्बरम ने जवाब नहीं दिए या सवालों को घुमाया.
More Stories
11 की साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बालात्कार के बाद उतार दिया मौत के घाट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग बेटी के साथ निर्भया जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के...
कश्मीर से दिल्ली तक बदला मौसम का मिजाज
नयी दिल्ली. दिसंबर की शुरुआत में ही मौसम ने ठंड का मिजाज दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले...
मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई सजा
भोपाल . घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 19.08.2016 को फरियादी थाना कोलार भोपाल मे उपस्थित होकर सूचना दी...
हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी 11 दिसंबर को
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार,...
महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के...
जोधपुर से अयोध्या भेजा गया ११ रथों में ६०० किलो देसी घी
जयपुर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में २२ जनवरी, २०२४ को रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनकी आरती के लिए...
Average Rating