
उत्तर कोरिया ने दागी 2 बैलिस्टिक मिसाइलें, एक हफ्ते से कम समय में दूसरा परीक्षण किया

सियोल. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने पूर्वी तट से दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. सेना का कहना है कि यह उत्तर कोरिया की ओर से एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरा मौका है जब मिसाइल परीक्षण किया गया है.
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, उत्तर कोरिया के पूर्वी बंदरगाह वॉनसन के कलमा इलाके से पहली मिसाइल सुबह 5:06 बजे और दूसरी मिसाइल सुबह 5:27 बजे लॉन्च की गई.
जेसीएस का कहना है कि इन मिसाइलों ने करीब 30 किमी की ऊंचाई पर 250 किमी की दूरी तय की. जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना इस संबंध में अधिक जानकारी एकत्रित कर रही हैं. उत्तर कोरिया द्वारा मई के बाद पिछले छह दिनों के अंदर एक ही क्षेत्र से छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागने का यह दूसरा मामला सामने आया है.
मिसाइलों ने लगभग 50 किमी की ऊंचाई पर करीब 600 किमी की दूरी की उड़ान भरी और उन्हें ‘केएन -23’ या रूस के इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइल के उत्तर कोरियाई संस्करण के रूप में पहचाना गया.
जेसीएस ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल प्रक्षेपणों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने में मदद नहीं मिलेगी. हम उत्तर कोरिया से इस प्रकार के कृत्यों को नहीं करने की अपील करते हैं.’
जेसीएस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को मिसाइलों को पिछले हफ्ते की तरह ही एक ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर (टीईएल) से लांच किया गया. उन्होंने कहा कि इनकी ऊंचाई अपेक्षाकृत कम थी जिससे यह घटना हथियारों का परीक्षण प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि मिसाइल पिछले सप्ताह लॉन्च की गई मिसाइलों के समान थी. हालांकि सेना उनकी उड़ान के तरीके से संबंधित डेटा का विश्लेषण कर रही है.
पिछले हफ्ते की मिसाइल लॉंचिग के बाद उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया ने कहा था कि यह कार्यक्रम नेता किम जोंग-उन की देखरेख में आयोजित किया गया. इसमें बताया गया कि इन्हें अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने की योजना पर दक्षिण कोरिया को गंभीर चेतावनी के रूप में लियया गया है.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating