
उन्नाव एक्सीडेंट मामले में CBI को मिली ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की 3 दिन की रिमांड

लखनऊ. उन्नाव रेप केस की पीडि़ता और उसके वकील के रायबरेली जाते समय हुए हुए सड़क हादसे के मामले से संबंधित सुनवाई आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई सीबीआई की ओर से दायर उस अर्जी पर हुई, जिसमें उसने आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को रिमांड पर लेने की मांग की थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई की मांग मानते हुए आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर की 3 दिन की रिमांड सीबीआई को दे दी. यह आदेश सीबीआई की स्पेशल कोर्ट नंबर 4 ने दिया.
सीबीआई ने कोर्ट में याचिका दायर करके रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, अतुल सेंगर, वीरेंद्र उर्फ बउवा, विनीत मिश्रा, शैलेंद्र भी पूछताछ करने के लिए उनकी रिमांड मांगी थी. इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने यह सीबीआई की मांग पर यह आदेश दिया था कि उन्नाव रेप केस से जुड़े सभी 5 मामलों में से एक (उन्नाव एक्सीडेंट केस) को लखनऊ से दिल्ली नहीं शिफ्ट किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय की ओर से यह रोक 15 दिनों तक लगाई गई है.
सीबीआई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि कोर्ट ने पांचों केस में एक्सीडेंट का केस भी दिल्ली कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है, जिसकी वजह से सीबीआई एक्सीडेंट केस में आरोपियों की यूपी की निचली कोर्ट से रिमांड नहीं मांग पा रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सात से 14 दिनों में जांच पूरी करने का आदेश दे रखा है.
सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की कि जब तक उन्नाव रेप पीडि़ता से जुड़े सड़क हादसे की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले को दिल्ली ट्रांसफर ना किया जाए. साथ ही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ करने संबंधी याचिका भी दायर की है.
More Stories
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
महिलाओं को 33% आरक्षण पर संसद की मुहर
नयी दिल्ली. राज्यसभा से भी महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक बृहस्पतिवार को पास कर दिया। विधेयक के पक्ष में...
कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने वीजा रोका
नयी दिल्ली. भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने की व्यवस्था को फिलहाल निलंबित कर दिया है। यह फैसला...
राहुल ने रेलवे स्टेशन पर की कुलियों से बात
नयी दिल्ली . कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात...
नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1500/-रूपये अर्थदण्ड
सागर. नाबालिग बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी प्रहलाद अहिरवार को अपर सत्र न्यायाधीष, बण्डा जिला-सागर आर. पी....
Average Rating