
एक्टर एजाज खान हुए कोर्ट में पेश, अब एक दिन की पुलिस कस्टडी में

मुंबई. बीते दिनों Tik Tok एप पर नफरत फैलाने वाले एक वीडियो का विवाद सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में फिल्म एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम एजाज खान का भी नाम सामने आया था. इस मामले में कल गिरफ्तार हुए एजाज को आज कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
बता दें कि एजाज खान पर वीडियो बनाकर दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है, एजाज खान पर IPC की धारा 153(A) , 34 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. मुम्बई की किला कोर्ट में एजाज खान को पेश किया गया.

सरकारी वकील ने धार्मिक भावना भड़काने वाला वीडियो बनाने, 4 वीडियो के माध्यम से सामाजिक द्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कस्टडी की मांग की, एजाज खान के वकील ने कहा, एजाज एक्टर है और एक्टिंग उनका काम है. पायल रोहतगी के वीडियो के जवाब में एजाज ने जवाब दिया था, यह 2 लोगो के बहस का विषय है, यह बहुत छोटा मामला है.
कोर्ट में हुई इस बहस के बाद अब एजाज खान को न्यायालय के आदेश के अनुसार कल शनिवार (20 जुलाई) तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है. बता दें कि पहले भी एजाज खान ऐसी कंट्रोवर्सीज में फंस चुके हैं. बीते साल उन्हें अवैध रूप से ड्रग्स रखने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating