एक क्लिक में पढिये बिलासपुर की खास खबरें

भारत निर्वाचन आयोग का ‘लोगो’ वाले विज्ञापनों का अनुमोदन आवश्यक है : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वीप कार्य योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर जारी मतदाता जागरूकता के लिये जारी ऐसे विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों जिसमें भारत निर्वाचन आयोग का Logo अथवा आयोग के नाम यथा ‘‘भारत निर्वाचन आयोग’’ का प्रयोग किया जा रहा हो उन्हें जारी करने के पूर्व उक्त विज्ञापन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।
बिलासपुर, तिफरा, सिरगिट्टी और सकरी नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम स्थगित : नगर पालिका निगम बिलासपुर के वर्तमान सीमा से लगे 15 ग्राम पंचायतों, नगर पालिका परिषद तिफरा एवं नगर पंचायत सकरी तथा सिरगिट्टी की सीमाओं को सम्मिलित करते हुए सीमावृद्धि का प्रस्ताव राज्य शासन के समक्ष विचाराधीन है। इसलिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) इन नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा आगामी संशोधित कार्यक्रम जारी किये जाने तक स्थगित कर दिया गया है।
बिलासपुर जिले में अब तक 540.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 540.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 442.6 मि.मी., बिल्हा में 418.6 मि.मी. मस्तूरी में 439.0 मि.मी. तखतपुर में 618.1 मि.मी., कोटा तहसील में 488.6 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 757.4 मि.मी., पेण्ड्रा में 669.6 मि.मी., मरवाही में 492.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु निविदा 28 अगस्त तक आमंत्रित : बिलासपुर में त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत ग्राम पंचायतवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां मुद्रित करने हेतु जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर द्वारा निविदा 28 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र एवं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी 100 रूपये जमा कर जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से कार्यालयीन अवधि में प्राप्त की जा सकती है। भरी गई निविदाएं 28 अगस्त 2019 को ही अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी।
स्वतंत्रता दौड़ आज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के मार्गदर्शन में आयोजित यह दौड़ सुबह 8 बजे नेहरू चैक से प्रारंभ होगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राऐं, खिलाड़ी, समाजसेवी, व्यापारी तथा शहर के गणमान्य नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 अगस्त को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 22 अगस्त 2019 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में सितंबर 2019 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायंेगे।
प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर, पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 16 अगस्त को : आयुक्त बिलासपुर संभाग की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे मंथन सभागृह कलेक्टोरेट बिलासपुर में आयोजित की गई है। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। बैठक में जलाशयों में जल भराव, रबी सिंचाई उपलब्धि तथा खरीफ सिंचाई का लक्ष्य निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता पर चर्चा होगी।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का भ्रमण कार्यक्रम : लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे तक आम जनता से भेंट करेगे तथा दोपहर 1 बजे तक बिलासा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हांेगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे तक स्व.श्री लखीराम अग्रवाल सभागृह बिलासपुर में आयोजित कृषक ऋण माफी त्यौहार में शामिल होंगे। शाम 4 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में उनका समय आरक्षित रहेगा। श्री साहू 4 बजे बिलासपुर से रतनपुर प्रस्थान करेंगे। माँ महामाया दर्शन पश्चात शाम 5.30 बजे रतनपुर से बिलासपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में आरक्षित रहेगा। उसके पश्चात रात्रि 8 बजे आश सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 9.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे और विश्राम करेंगे। श्री साहू 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11.30 बजे दुर्ग हेतु प्रस्थान करेंगे।