
कंगना रनौत ने फिर उठाया इंडस्ट्री पर सवाल, बोलीं- ‘बॉलीवुड में टैलेंट की कद्र नहीं’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को बॉलीवुड से सरहाना नहीं से काफी खफा हैं और फिल्म की रिलीज के बाद से ही वो सेलेब्स पर धावा बोल रही हैं. तीन बार नेशनल अवार्ड विनर रह चुकीं कंगना रनौत का मानना है कि बॉलीवुड में प्रतिभा का कोई महत्व नहीं हैं. बता दें कि पिछले दिनों जी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आई लड़कियों का शोषण होता है. वहीं बॉलीवुड में नेपोटिज्म की जड़े काफी गहरी हैं जो बाहर से आए लोगों को टिकने नहीं देती हैं. कंगना का कहना है कि ऐसे ‘मूवी माफ़िया’ का पर्दाफाश होना जरूरी है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अब मैं सख्त हो गई हूं. शुरू में जब मैं यहां आई, तो मुझे लगता था कि यहां प्रतिभा ही सबकुछ है और आपको खुद को साबित करना होगा. मैंने बहुत सारी चीजें की और अपना रास्ता बनाने के लिए मैंने संघर्ष किया. मैंने फिल्ममेकिंग, स्क्रीप्टिंग सीखी. मैंने ये सोचते हुए सबकुछ किया कि प्रतिभा ही सबकुछ है. जब मैंने अपनी प्रतिभा के दायरे को बढ़ाया, तब मुझे अहसास हुआ कि इस उद्योग में प्रतिभा का कोई महत्व ही नहीं है.
कंगना ने आगे कहा कि सत्ता की राजनीति करने वालों और खेल खेलने वाले लोगों ने अपने संपर्को और छोटे माफिया की मदद से अपना एक छोटा जाल बुना है. वे एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. कंगना ने बताया कि इस सिस्टम को तोड़ने के लिए उन्हें सख्त कदम उठाने पड़े. इसे तोड़ने के लिए मुझे अपनी पसंद से सख्त बनना पड़ा, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको वो मिलना चाहिए, जिसके आप लायक हो. कभी-कभी आपको वो हासिल करना पड़ता है, जिसके आप लायक हो. कंगना का मानना है कि अस्थिरता किसी को भी अभिनय पेशे में असुरक्षित महसूस कहा सकती है.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating