
‘कटमनी’ के खिलाफ BJP के प्रदर्शन से निपटने के लिए ममता बनर्जी अपनाएंगी ये रणनीति

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा के खिलाफ समूचे राज्य में ‘कालाधन लौटाओ’ प्रदर्शन करने का आग्रह किया. पार्टी प्रमुख ने बंगाल में भाजपा द्वारा ‘कट मनी’ के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के जवाब में आंदोलन करने का आग्रह किया है. ममता ने भगवा पार्टी पर आम लोगों को ‘कट मनी’ के संदर्भ में गुमराह करने और इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए ‘कालाधन लौटाने’ की मांग को मुद्दा बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी प्रशासनिक ब्लॉकों में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा.
उन्होंने कहा, “मेरा नेक इरादा है. मैंने पार्टी के लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आम लोग हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न हों. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना हम जैसी गरीबों की सरकार का कर्तव्य है. लेकिन अब भाजपा के गुंडे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से कट मनी लौटाने को कह रहे हैं.” ममता ने तृणमूल शहीद दिवस की रैली पर कहा, “उनसे पहले कालाधन लौटाने लाने के लिए कहिए.”
उन्होंने कहा, “उन्होंने चुनाव के दौरान करोड़ों रुपये खर्च किए. यह पैसा कहां से आया. दिल्ली में उनका पार्टी कार्यालय 10 सितारा होटल की तरह है. इसके लिए बेशुमार पैसा ये कहां से लाए. नोटबंदी के बाद उन्होंने बंगाल में संपत्ति कहां से खरीदी. इनके पास अकूत कालाधन है. मैं तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 26, 27 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह करती हूं और भाजपा नेताओं से मांग करती हूं कि वे लोगों का धन लौटाएं.”
ममता बनर्जी ने कहा कि उनका संदेश सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही राज्य के सरकारी अधिकारियों के लिए है, ताकि लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सके. उन्होंने यह भी दावा किया कि वाममोर्चा ने अपने शासनकाल में लोगों से जो ‘कट मनी’ ली थी, उनका एक भी पैसा नहीं लौटाया. वाममोर्चा ने राज्य में 34 साल तक शासन किया है.
More Stories
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
महिलाओं को 33% आरक्षण पर संसद की मुहर
नयी दिल्ली. राज्यसभा से भी महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक बृहस्पतिवार को पास कर दिया। विधेयक के पक्ष में...
Average Rating