कलेक्टर ने समाज कल्याण कार्यालय का किया निरीक्षण

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज पुराने कंपोजिट बिल्डिंग स्थित समाज कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सामाजिक सहायता पेंशन वितरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सीएससी रायपुर के अधिकारी ने जानकारी दी कि सामाजिक सहायता योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि अब डीजीआई पे के माध्यम से हितग्राहियों को वीएलई के द्वारा घर पर ही भुगतान किया जायेगा। यह सेवा उपलब्ध होने पर पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिये हितग्राहियों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। कलेक्टर ने लेखा शाखा में संधारित रोकड़ पंजी, पेंशन शाखा, निराश्रित निधि, स्थापना, निःशक्त वित्त विकास निगम सहित अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर श्री एस.के.गुप्ता, संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्री एच.खलखो सहित संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।