किसान के घर मोटर पंप चोरी करने वाले दो शातिर चोर पकड़ाये

बिलासपुर. ग्राम सधवानी के देवराज पारा में प्रार्थी सुखराम भरिया के घर के पीछे खेत है ।खेत के पास एक फुलवारी नदी है, उस फुलवारी नदी में खेत में सिंचाई करने के लिए डेढ़ हॉर्स पावर का मोटर पंप लगाया था। जिसे दिनांक 13/7/19 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर पंप को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 208/ 19 धारा 379 भादवि कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही थी । थाना प्रभारी  डीके कुर्रे ने क्षेत्र में अपना मुखबिर लगा कर रखे थे , की मुखबीर ने थाना प्रभारी को सूचना दिया कि ग्राम सधवानी के शिव शंकर भरिया और गणेश भरिया एक मोटर पंप बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहे हैं। थाना प्रभारी सूचना मिलते ही अपने अधिनस्थ सहायक उपनिरीक्षक इलियाजर लकड़ा एवं आरक्षक ईश्वर यादव को मौके पर भेजकर दोनों व्यक्ति की पता शाजी करा कर पकड़ कर थाना में कड़ाई से पुछताछ किये तो शिव भरिया  ने पंप चोरी कर छुपाकर रखने की जगह बता दिया ।पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर उनके घर से एक डेड हॉर्स पावर का टुल्लू पंप जो लुम्बि  कंपनी का था, जिसकी कीमत करीब ₹5000 बताई जा रही है बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक इलियाजर लकड़ा ,आरछक ईश्वर यादव की विशेष भूमिका रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!