कृषि चैपाल के माध्यम से कृषकों को दी जा रही है समसामयिक सलाह

बिलासपुर. कृषकों को समसामयिक सलाह देने के लिये कृषि चैपाल का आयोजन जिले के विभिन्न ग्रामों में 30 जुलाई तक किया जायेगा। उप संचालक कृषि बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों मंे वर्षा, बोनी एवं अन्य कृषि कार्यों पर सतत् निगरानी रखने के लिये आकस्मिक कार्य योजना बनाई गई है और इसके अनुरूप किसानों को समसामयिक सलाह दिया जा रहा है। समस्त कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र विशेष में कृषि कार्यों की स्थिति कृषि व्याधि प्रकोप की संभावना की जानकारी लें और सहकारी समिति स्तर पर कृषि चैपाल के माध्यम से कृषकों से वर्षा एवं फसल संबंधित चर्चा करें और समसामयिक सलाह दी जाये। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अऋणी कृषकों का बीमा किया जाये। इसके अतिरिक्त कृषि आदानों की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन किया जाये। इन समस्त गतिविधियों में किसान संगवारी एवं अन्य प्रगतिशील कृषकों को भी अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया है।