
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत का क्लीन स्वीप, 7 गोल्ड मेडल जीते

कटक. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने 21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सिंगल्स इवेंट के गोल्ड मेडल भी जीत लिए. खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुष सिंगल्स में हरमीत देसाई और महिला सिंगल्स में अहिका मुखर्जी ने बाजी मारी. इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ टेटे चैंपियनशिप के सभी सात गोल्ड मेडल जीत लिए. यह उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इसके अलावा भारत ने पांच रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए. वह टूर्नामेंट की प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहा.
कॉमनवेल्थ टेटे चैंपियनशिप यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली गई. सोमवार को इसके सिंगल्स और डबल्स वर्ग के फाइनल हुए. पुरुष सिंगल्स में हरमीत देसाई ने हमवतन जी साथियान को मात दी. महिला सिंगल्स में अहिका मुखर्जी ने हमवतन मधुरिका पाटकर को 4-0 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया.
पुरुष डबल्स में एंथनी अमलराज और मानव थक्कर की जोड़ी ने हमवतन साथियान और अचंता शरत कमल की जोड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. महिला डबल्स में पूजा सहस्त्रबुद्धे और कृत्विका सिंघा राय ने श्रीजा अकुला और मौसमी पॉल को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
साथियान-अर्चना ने मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड जीता
इससे पहले जी साथियान और अर्चना कामथ की जोड़ी ने चैंपियनशिप का मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने रविवार को खेले गए फाइनल में सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन और गोइ रूई झुआन को 3-0 से हराया. भारत ने टीम इवेंट के दोनों गोल्ड भी जीते हैं.
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating