
छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस नहीं, बल्कि अब ये रोल करना चाहते हैं सुनील शेट्टी

नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई एक्टर्स की इस बात को लेकर आलोचना होती रही है कि वह बढ़ती उम्र के बाद भी फिल्मों में कम उम्र के लड़कों का किरदार करते हैं या छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. लेकिन एक्टर सुनील शेट्टी की राय इससे उलट है. ‘अन्ना’ के नाम से प्रसिद्ध सुनील शेट्टी पूरे 4 साल बाद फिल्मों में फिर से वापसी करने जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘पहलवान’ है, जिससे वह कन्नड़ फिल्मों में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी, यानी बॉलीवुड में सुनील के फैंस भी लंबे समय के बाद उन्हें देख पाएंगे. सुनील शेट्टी आखिरी बार साल 2014 में फिल्म ‘देसी कट्टे’ में नजर आए थे. हाल ही में अपनी फिल्म ‘पहलवान’ के प्रमोशन के दौरान सुनील ने फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर बात की.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा कि फिल्मों में अपनी उम्र के किरदार को निभाना सबसे बेहतर है. मुंबई में गुरुवार को ‘पहलवान’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में अपने सह-कलाकारों- सुदीप, सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह और फिल्म के निर्देशक एस.कृष्णा संग मीडिया से बातचीत करते हुए 58 वर्षीय सुनील ने कहा, “मैं फिल्म में सुदीप के किरदार के लिए एक मेंटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो नायक के लिए पिता समान है. यह काफी रोमांचक है, क्योंकि मैं हमेशा से एक ऐसे किरदार को निभाना चाहता था जो शांत और गंभीर हो. मेरा मानना है कि अपनी उम्र को निभाना हमेशा से ही बेहतर रहा है और यह सामने निखरकर आता है.”
सुनील ने आगे कहा, “सुदीप और कृष्णा (निर्देशक) ने मेरे किरदार को काफी अच्छे से संभाला. मेरे ख्याल से एक लंबे ब्रेक के बाद वापस आना और कई सारे इमोशंस के साथ इस तरह के एक किरदार को निभाना वाकई में एक अच्छा एहसास है.” लगभग दो मिनट के इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म में एक्शन जमकर है. सुदीप इसमें एक रेसलर और बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसके कुछ सीन्स और स्टोरी लाइन की तुलना ‘सुल्तान’ से जरूर हो रही है. लेकिन अक्सर एक स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों को लेकर ऐसा होता रहा है.
इस फिल्म को जी स्टूडियो लेकर आ रहा है. यह फिल्म 12 सितंबर को तमिल, मलयालम, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.
More Stories
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त
मुंबई /अनिल बेदाग. कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त 21...
अमिका शैल अमेजोन की ‘बिल्डर्स’ वेब सीरीज में दर्शकों को मोहित करेंगी
मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनेत्री अमिका शैल एक बार फिर अपनी नई हास्यपूर्ण भूमिका में दर्शकों को मोहित करने के लिए...
रानी मुखर्जी ने किया “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर मदर एंड चाइल्डकेअर” का उद्घाटन
मुंबई/अनिल बेदाग. मातृत्व का उन्नत अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुंबई का अग्रणी निजी अस्पताल,...
23 तक भारत का मसाला निर्यात 10 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद
मुंबई/अनिल बेदाग नवी मुंबई : भारत का मसालों का निर्यात 4 बिलियन है और 2030 तक 10 बिलियन तक पहुंचने...
अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक ने 11वां गणपति उत्सव मनाया
मुंबई /अनिल बेदाग. गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्म की...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण बहुउद्देश्य परिसर का किया शिलान्यास* बिलासपुर अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद कॉलेज भवन के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण...
Average Rating