
जायरा वसीम को लेकर चिंतित हुईं फिल्म डायरेक्टर, कहा- ’12 दिनों से नहीं हुआ कोई संपर्क’

नई दिल्ली. ताज्जुब की बात है, कल तक जिस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लेकर, अपने धर्म को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की. आज उसी जायरा वसीम को ढूंढने के लिए अपील की जा रही है. जी हां, ये बात आपको सुनने में शायद थोड़ी अटपटी लगे, लेकिन सच यही है कि ग्लैमर की दुनिया कोहमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं जायरा फिलहाल कश्मीर से ‘गुमशुदा’ हैं और हमें यह खबर खुद जायरा वसीम की आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर शोनाली बोस के सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से मिली.
काफी चिंतित हैं शोनाली बोस
54 साल की शोनाली बोस जायरा वसीम को अपनी बेटी मानती हैं. यही वजह है कि लगभग 12 दिनों से जायरा वसीम से कोई संपर्क न होने पर शोनाली बोस काफी घबरा गईं और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट के जरिए जायरा वसीम के लिए अपनी चिंता और दर्द का खुलकर जाहिर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर में मासूम युवाओं की गुमशुदगी और हत्या कोई नई बात नहीं है. इसलिए मेरा दिल अब घबरा रहा है. मेरी बच्ची जायरा वसीम मेरा दिल और आत्मा है. मैं जायरा को पिछले एक साल से जानती हूं और ऐसा कोई दिन नहीं था जब मेरी और जायरा की बात न हुई हो, लेकिन पिछले 12 दिनों से मैं जायरा वसीम से कोई संपर्क नहीं कर पा रही हूं.’
पता नहीं जायरा कहां हैं और ठीक है भी या नहीं? शोनाली बोस का इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे दिमाग में भी जायरा वसीम की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ये सवाल शोनाली के साथ-साथ हमारे यूजर्स को भी काफी तनाव दे रहे हैं, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि 18 साल की उम्र में बड़े-बड़े फैसले लेकर अपनी वजूद की लड़ाई लड़ने वाली जायरा वसीम के साथ कुछ गलत नहीं हो सकता और वह जल्द ही हालातों को काबू करते हुए शोनाली बोस से संपर्क करने की कोशिश जरूर करेंगी.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating