March 24, 2023

जायरा वसीम को लेकर चिंतित हुईं फिल्म डायरेक्टर, कहा- ’12 दिनों से नहीं हुआ कोई संपर्क’

Read Time:2 Minute, 47 Second

नई दिल्ली. ताज्जुब की बात है, कल तक जिस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लेकर, अपने धर्म को एक नई पहचान दिलाने की कोशिश की. आज उसी जायरा वसीम को ढूंढने के लिए अपील की जा रही है. जी हां, ये बात आपको सुनने में शायद थोड़ी अटपटी लगे, लेकिन सच यही है कि ग्लैमर की दुनिया कोहमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुकीं जायरा फिलहाल कश्मीर से ‘गुमशुदा’ हैं और हमें यह खबर खुद जायरा वसीम की आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की डायरेक्टर शोनाली बोस के सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से मिली.

काफी चिंतित हैं शोनाली बोस
54 साल की शोनाली बोस जायरा वसीम को अपनी बेटी मानती हैं. यही वजह है कि लगभग 12 दिनों से जायरा वसीम से कोई संपर्क न होने पर शोनाली बोस काफी घबरा गईं और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट के जरिए जायरा वसीम के लिए अपनी चिंता और दर्द का खुलकर जाहिर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर में मासूम युवाओं की गुमशुदगी और हत्या कोई नई बात नहीं है. इसलिए मेरा दिल अब घबरा रहा है. मेरी बच्ची जायरा वसीम मेरा दिल और आत्मा है. मैं जायरा को पिछले एक साल से जानती हूं और ऐसा कोई दिन नहीं था जब मेरी और जायरा की बात न हुई हो, लेकिन पिछले 12 दिनों से मैं जायरा वसीम से कोई संपर्क नहीं कर पा रही हूं.’

पता नहीं जायरा कहां हैं और ठीक है भी या नहीं? शोनाली बोस का इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे दिमाग में भी जायरा वसीम की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ये सवाल शोनाली के साथ-साथ हमारे यूजर्स को भी काफी तनाव दे रहे हैं, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि 18 साल की उम्र में बड़े-बड़े फैसले लेकर अपनी वजूद की लड़ाई लड़ने वाली जायरा वसीम के साथ कुछ गलत नहीं हो सकता और वह जल्द ही हालातों को काबू करते हुए शोनाली बोस से संपर्क करने की कोशिश जरूर करेंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post ‘स्‍मार्ट पेट्रोल’ के जरिये एक सींग वाले गैंडा को बचाने की कोशिश कर रहा एक मुल्‍क
Next post रेलवे अपर महाप्रबंधक के द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई