जिले के 16 समितियों में आज मनाया गया कृषक ऋण माफी तिहार

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऋण माफी योजना के तहत जिले के 93 समितियो में पंजीकृत 6 लाख 63 हजार 312 कृषकों के 211 करोड़ 40 लाख 79 हजार रूपये के सनहाल और कालातीत ऋण माफ किये गये हैं। इन किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिये कृषक ऋण माफी तिहार मनाया जा रहा है। बिलासपुर जिले के 16 प्राथमिक कृषि साख समितियों के साथ-साथ सहकारी बैंक की शाखाओं मंे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1 हजार से ज्यादा किसानों को लगभग डेढ़ करोड़ का ऋण वितरण भी किया गया। 
आज जिले के सहकारी समिति लाखासार, गिरधौना, नेवरा, लालपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, सेंवार, मस्तूरी, मल्हार, लोहर्सी, रतनपुर, बाम्हू, सीपत, धनिया, सरकंडा, मोपका और जूनापारा में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। समिति स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, संचालक मंडल के सदस्य तथा ऋणधारी कृषक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इन कार्यक्रमों में कृषकों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा इस वर्ष कृषकों द्वारा लिये गये खाद बीज एवं नगद ऋण का भी वितरण किया गया।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!