
‘डैडी’ बनने वाले हैं रणवीर सिंह! दीपिका पादुकोण ने दिया हिंट, फैंस देने लगे बधाई

नई दिल्ली. बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद से ही दोनों के घर नन्हें मेहमान के आने को लेकर अफवाहें कई बार उड़ चुकी हैं. लेकिन अबकी बार ऐसी खबरों के सामने आने में खुद दीपिका पादुकोण का हाथ है. हाल ही में अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा इंस्टाग्राम पर शुरू किए गए एक चैट सेशन में दीपिका के एक कमेंट ने लोगों के दिलों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
दीपिका पादुकोण के इस शरारत भरे एक कमेंट ने उनके प्रशंसकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अभिनेत्री कहीं गर्भवती तो नहीं. क्योंकि दीपिका ने अपने कमेंट में पति रणवीर को ‘डैडी’ बोला है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों की कतार लगी हुई है.

दरअसल, दीपिका ने रणवीर के चैट सेशन के दौरान कमेंट किया “हाय! डैडी”, जिसमें अभिनेत्री ने वेविंग इमोजी के साथ ही, एक बेबी इमोजी और हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया. इसके रिप्लाई में रणवीर ने कमेंट किया “हाय बेबी.”
चीजें तब और भी दिलचस्प हो गई, जब अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, “बाबा, भाभी आपको एक देने वाली हैं” ऐसे में कई लोगों ने अर्जुन के कमेंट को इसके सबूत के तौर पर लिया कि दीपिका और रणवीर जल्द माता-पिता बनने वाले हैं.

प्रशंसकों ने दीपिका के कमेंट को डिकोड करना शुरू कर दिया, कि कहीं वह अपने गर्भावती होने का संकेत तो नहीं दे रहीं. इस साल की शुरुआत में कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देने के बाद भी दीपिका के गर्भवती होने के कयास लगाए जा रहे थे.
हालांकि, रणवीर द्वारा आयोजित चैट सेशन अब उनके इंस्टाग्राम पेज पर नहीं दिख रहा है. इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री ने एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया पोर्टल पर दिए एक साक्षात्कार में मातृत्व के बारे में बात की थी.

बता दें कि बीते साल के अंत में दीपिका और रणवीर ने इटली में शादी की थी. शादी के बाद यह दोनों साथ में पहली बार फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर महान बल्लेबाज कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं.
More Stories
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त
मुंबई /अनिल बेदाग. कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त 21...
अमिका शैल अमेजोन की ‘बिल्डर्स’ वेब सीरीज में दर्शकों को मोहित करेंगी
मुंबई /अनिल बेदाग. अभिनेत्री अमिका शैल एक बार फिर अपनी नई हास्यपूर्ण भूमिका में दर्शकों को मोहित करने के लिए...
रानी मुखर्जी ने किया “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर मदर एंड चाइल्डकेअर” का उद्घाटन
मुंबई/अनिल बेदाग. मातृत्व का उन्नत अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुंबई का अग्रणी निजी अस्पताल,...
23 तक भारत का मसाला निर्यात 10 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद
मुंबई/अनिल बेदाग नवी मुंबई : भारत का मसालों का निर्यात 4 बिलियन है और 2030 तक 10 बिलियन तक पहुंचने...
अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक ने 11वां गणपति उत्सव मनाया
मुंबई /अनिल बेदाग. गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्म की...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण बहुउद्देश्य परिसर का किया शिलान्यास* बिलासपुर अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद कॉलेज भवन के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण...
Average Rating