
थाईलैंड ओपन में सायना नेहवाल उलटफेर का शिकार, पुरुष टीम क्वार्टर-फ़ाइनल में

बैंकॉक. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई हैं. सायना को गुरुवार को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. सयाका ताकाहाशी वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें पायदान पर हैं. ताकाहाशी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 16-21 21-11 21-14 से हराया. इससे पहले सायना का ताकाहाशी के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
पहला गेम जीतने के बावजूद हारी सायना
भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल ने पहला गेम आसानी से 21-16 से जीत लिया था. लेकिन अगले दो गेम में ताकाहाशी ने मजबूत वापसी कर 21-11 और 21-14 से दोनों सेट जीते. सायना लंबे अंर्तराल के बाद चोट से वापसी कर रही थी. जो उनके खेल में नजर भी आ रहा था. ताकाहाशी ने पहले सेट को हारने के बाद सायना की इस कमजोरी को पकड़ लिया. दूसरे सेट की शुरुआत से ही ताकाहाशी ने आसानी से ड्रॉप शॉट्स का इस्तेमाल किया, जिस तक पहुंचने के लिए सायना को संघर्ष का सामना करना पड़ा.
पुरुष टीम ने हासिल की जीत
पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने छठी रैंकिंग वाले इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की जोड़ी को 39 मिनट में 21-17, 21-19 से हरा दिया. क्वार्टर फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अलफियान इको परासेतया और मार्शिला गिचा इस्लामी की जोड़ी से होगा. पिछले हफ्ते जापान ओपन में क्वार्टर फ़ाइनल खेलने के बाद सात्विक-चिराग के लिए यह दूसरा सीधा क्वार्टर-फ़ाइनल मैच है.
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating