
देश का मान बढ़ा रही खंडवा की बेटी, वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची

खंडवा. खंडवा की 16 साल की बेटी ‘दंगल गर्ल’ ने आज यूरोप में देश का नाम रोशन किया है. खंडवा के बोरगांव की पहलवान माधुरी पटेल ने बुल्गारिया में चल रही वर्ल्ड कैडेट रेशलिंग चेम्पियनशिप में 43 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आज माधुरी ने उज्बेकिस्तान ओर अजरबैजान की महिला रेसलर को पछाड़कर यह कारनामा किया है.
यूरोप में चल रही विश्व रेसलिंग प्रतियागिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली माधुरी पटेल ने एक बार फिर यह साबित किया कि लड़कियां हर फील्ड में किसी से कम नहीं है, वे भी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकती हैं. माधुरी के पहलवान पिता सहित जिले के लोगों को अब फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. इसी के लिए लोग शोसल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
खंडवा जिले के बोरगांवखुर्द गांव की रहने वाली माधुरी पटेल ने मिट्टी के अखाड़े से कुश्ती का सफर तय किया. दो साल भोपाल में ट्रेनिंग के बाद आगे बढ़ी तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. माधुरी के पिता जगदीश पटेल भी पहलवान है और माधुरी को इन्होंने ही तैयार किया है. दरअसल माधुरी के पिता देश के लिए खेलना चाहते थे पर पारिवारिक कारणों से वह यह कर पाने में सफल नहीं हो पाए.
इसलिए उन्होंने अपनी बेटी माधुरी को दंगल में उतारा और इस दंगल गर्ल ने अपने पिता के सपने को पूरा करने की ठानी ओर आज यूरोप में विश्व रेसलिंग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. माधुरी के पिता अपने आसपास के गांव के लड़के लड़कियों को पहलवानी सिखाते है.
माधुरी के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पिता जगदीश पटेल बहुत खुश हैं. वह चाहते हैं कि माधुरी वहां से गोल्ड मेडल लाए और देश का नाम रोशन करे.
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating