August 4, 2019
नशीली दवाओं का सौदागर पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर. दवा दुकान के आड में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले से दुकानदार को पुलिस ने पकडा है। उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया गया है।
मिनी बस्ती रिंग रोड 2 में मुखबीर से सूचना पर दो युवकों को पकडा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र गेमनानी ने स्वीकार किया कि वह दवा दुकान की आड में नशे के उपयोग में होने वाली दवाओं का सप्लाई करता है। उसका तोरवा मेन रोड में गणेश मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उसका सहयोग साजन बंजारे नामक युवक करता था। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 1800 नग रेक्सोजेसिक प्रतिबंधित दवा जब्त किया है